For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सभ्य समाज की संरचना में अधिवक्ताओं का अहम योगदान : गिल

11:25 AM Apr 21, 2024 IST
सभ्य समाज की संरचना में अधिवक्ताओं का अहम योगदान   गिल
Advertisement

भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)
जिला बार सभागार में शनिवार को बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के सचिव हरगोविंद्र सिंह गिल एवं काउंसिल के पूर्व चेयरमैन रजत गौतम ने आयोजित कार्यक्रम में 119 अधिवक्ताओं का सम्मान किया। जिला बार में 40 वर्षों से अधिक प्रैक्ट्सि कर रहे 114 पुरुष अधिवक्ताओं तथा 25 वर्ष से अधिक प्रैक्ट्सि कर रही 5 महिला अधिवक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंजाब व हरियाणा की पहली महिला अधिवक्ता सावित्री देवी को भी सम्मानित किया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने काउंसिल के सचिव एवं पूर्व चेयरमैन का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के सचिव हरगोविंद्र सिंह गिल व पूर्व चेयरमैन रजत गौतम ने जिला बार को दो एसी, एक एलईडी, एक कंप्यूटर सैट व एक वाटर कूलर भेंट किया। उन्होंने लंबित मेडिकल क्लेम व डेथ क्लेम के चैक भी भेंट किए।
बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के सचिव हरगोविंद्र सिंह गिल ने कहा कि सभ्य समाज की संरचना में अधिवक्ताओं का अहम योगदान होता है। क्योंकि अधिवक्ताओं को न्याय का प्रहरी माना जाता है तथा वे पीड़ितों को न्याय दिलाकर कानून व्यवस्था के प्रति लोगों के विश्वास को मजबूत करते हैं। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि वे बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा का आभार जताते हैं कि काउंसिल भिवानी के अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए हर समय मदद के लिए तैयार रहती है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के सचिव दीपक तंवर व उपप्रधान रवि राय सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×