चंडीगढ़ में Diljit Dosanjh Concert के लिए एडवाइजरी जारी, पढ़ें क्या दिए गए हैं निर्देश
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Diljit Dosanjh Concert Chandigarh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर दिल-लुमिनाती के तहत दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और इंदौर सहित देशभर के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इन शहरों में धमाल मचाने के बाद अब दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। उनका यह शो सेक्टर-34 स्थित ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन उनके शो को लेकर चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की है।
दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सिंगर और आयोजकों के लिए हिदायतें जारी की हैं। आयोग ने बच्चों के स्वास्थ्य और हितों को ध्यान में रखते हुए तीन अहम निर्देश दिए हैं।
1. ध्वनि स्तर पर नियंत्रण
आयोग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों को 120db से अधिक ध्वनि दबाव स्तर के संपर्क में नहीं आना चाहिए। इसलिए, कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने से बचा जाए।
2. शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश
आयोग ने दिलजीत से पटियाला पैग, 5 तारा, और केस जैसे गाने न गाने की अपील की है, क्योंकि ये गाने बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
3. शराब पर प्रतिबंध
25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब उपलब्ध न कराने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसा करना जेजे अधिनियम और अन्य कानूनों के तहत दंडनीय है।
इंदौर में एक बयान को लेकर हुआ था विवाद
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट जितने लोकप्रिय हो रहे हैं, उतने ही वह विवादों में भी घिरते जा रहे हैं। हाल ही में इंदौर में उनके एक बयान को लेकर बजरंग दल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दिलजीत ने कॉन्सर्ट के दौरान राहत इंदौरी का मशहूर शेर "सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है" पढ़ा था, जिसे देश विरोधी करार दिया गया। हालांकि, इंदौर पुलिस की सुरक्षा के बीच उनका शो सम्पन्न हुआ। हैदराबाद में भी दिलजीत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उनके गानों में शराब का जिक्र आपत्तिजनक है, तो सरकार को उनके शो के दिन शहर के शराब के ठेके बंद कर देने चाहिए।