स्कूलों में लगे सोलर रूफटॉप प्लांट का सलाहकार ने किया उद्घाटन
चंडीगढ़/पंचकूला, 10 अगस्त (नस)
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने मंगलवार को मलोया में गवर्नमेंट माॅडल हाई स्कूल-1 और गवर्नमेंट माडल हाई स्कूल-2 में 500 किलोवाॅट और 250 किलोवाॅट के 2 सोलर रूफटॉप प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर देबेंद्र दलाई, निदेशक विज्ञान और तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा.समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह संयंत्र स्कूलों की छत और पार्किंग क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इन पर 2.2 करोड़ रुपये की लागत आई है। मुख्य अतिथि ने चंडीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए क्रेस्ट द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अब तक चंडीगढ़ में आवासीय घरों सहित सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी भवनों पर 45 केडब्ल्यूपी सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित करने में क्रेस्ट द्वारा उठाए गए नेतृत्व की सराहना की। धर्मपाल ने कहा कि नए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से सरकार के बिजली बिल में कमी आएगी। मॉडल हाई स्कूल-1 और मॉडल हाई स्कूल-2 में सौर ऊर्जा संयंत्र द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग, यूटी चंडीगढ़ के ग्रिड में स्थानांतरित करने के बाद यूटीए प्रशासन के लिए राजस्व भी उत्पन्न करेगा।