एडवाइजर ने एनएचएम वर्करों को दिया आश्वासन
चंडीगढ़/पंचकूला, 1 सितंबर (नस)
नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों द्वारा सेक्टर 16 के स्वास्थ्य विभाग, यूटी के कार्यालय के नजदीक चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 10वें दिन में प्रवेश कर गई। एनएचएम कर्मचारियों की यूटी के सलाहकार धर्मपाल के साथ मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि डीसी रेट के बराबर वेतन लागू किया जाएगा। आज का नेतृत्व सीएनईयू के संयोजक भूपिंदर सिंह गिल और अध्यक्ष बबीता रावत ने किया।
प्रैस सचिव महावीर सिंह और महासचिव अमित कुमार ने कहा कि सलाहकार धर्म पाल ने मौखिक आश्वासन दिया और उन्होंने बताया कि उन्हें एनण्एचण्एम वेतन विसंगति के बारे में पता है और जल्द ही एनण्एचण्एम कर्मचारियों को कम से कम डीण्सी रेट के बराबर वेतन लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों द्वारा एक आवाज़ में एक स्वर में यह सहमति व्यक्त की गई कि चंडीगढ़ प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग से कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया था। एनएचएम कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।