मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वयस्कों को कॉर्बेवैक्स की बूस्टर डोज को मंजूरी

11:38 AM Aug 11, 2022 IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

केंद्र सरकार ने उन वयस्कों को ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की बूस्टर खुराक देने को मंजूरी दे दी है, जो कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की दो खुराक ले चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई टीका बतौर ऐहतियाती खुराक लगाया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि एनटीएजीआई की सिफारिशों के आधार पर यह मंजूरी दी है। 18 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों को ऐहतियाती खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स टीका लगाने पर विचार किया गया है, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं। गौरतलब है कि भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट ‘कॉर्बेवैक्स’ टीका फिलहाल 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया, ‘आंकड़ों की पड़ताल करने के बाद सीडब्ल्यूजी ने पाया है कि कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दो खुराक लेने वालों को तीसरी खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा सकता है, जो एंटीबॉडी पैदा करता है और यह रक्षात्मक भी है।’

Advertisement

संक्रमण के 16,047 नए मामले, 54 की मौत

भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 16,047 नए मामलेों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,90,697 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 54 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,826 हो गई। पिछले 24 घंटे में मौत के 48 मामले सामने आए, जिनमें से महाराष्ट्र, दिल्ली तथा पंजाब में सात-सात, पश्चिम बंगाल में पांच, हिमाचल प्रदेश तथा मिजोरम में तीन-तीन, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, उत्तराखंड तथा यूपी में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, झारखंड तथा नगालैंड में एक-एक मामला सामने आया।

Advertisement