For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Adulterated Food Items : नकली पनीर और घी पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, बापूधाम कॉलोनी में 450 किलो नकली पनीर जब्त

04:48 PM Jun 11, 2025 IST
adulterated food items   नकली पनीर और घी पर प्रशासन का बड़ा एक्शन  बापूधाम कॉलोनी में 450 किलो नकली पनीर जब्त
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Chandigarh Action Mode : शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नकेल कसते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्य सचिव के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य सचिव-सह-आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी में अचानक छापा मारा और मौके से लगभग 450 किलो पनीर जब्त किया।

यह पनीर मकान नंबर 714/2 की दुकान में संग्रहीत था और एक पिकअप वाहन में भी भरा हुआ मिला। संदेहास्पद गुणवत्ता को देखते हुए पनीर, देसी घी और दही के नमूने जब्त किए गए, जिन्हें एफएसएसएआई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है। परिणाम यदि मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने पनीर का पूरा स्टॉक जब्त कर उसे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संचालक की सुरक्षा में रखा है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 63 के अंतर्गत बिना वैध लाइसेंस के खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए दुकानदार और वाहन चालक – दोनों को चालान जारी किए गए हैं।

आमजन से की गई अपील

प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। खाद्य सामग्री केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खरीदें, जो स्वच्छता और गुणवत्ता का पालन करते हों। यदि कोई भी उपभोक्ता संदिग्ध खाद्य पदार्थ देखता है या उसे कोई गड़बड़ी नजर आती है, तो वह तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग, सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सेक्टर-16 को सूचित करें।

प्रशासन की सख्ती, मिलावटखोरों को चेतावनी

चंडीगढ़ प्रशासन की यह कार्रवाई खाद्य मिलावट पर सख्त संदेश है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि आमजन के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में बिलकुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आने वाले दिनों में इस तरह की और भी छापेमारियां की जाएंगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement