For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एडीआर की रिपोर्ट में दावा, 251 नवनिर्वाचित सांसद दागी

06:57 AM Jun 07, 2024 IST
एडीआर की रिपोर्ट में दावा  251 नवनिर्वाचित सांसद दागी
आचार संहिता हटी : नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सौंपते मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार। साथ हैं चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधू। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ 16 मार्च को लागू हुई आदर्श आचार संहिता हटा दी गयी। - फोटो : प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 जून (एजेंसी)
लोकसभा के नवनिर्वाचित 543 सदस्यों में से 251 (46 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव विश्लेषण करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने यह बात कही। यह निचले सदन में आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले सदस्यों की पिछले कई दशकों की सबसे अधिक संख्या है। साल 2019 में कुल 233 नवनिर्वाचित सांसदों (43 प्रतिशत) ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की थी। 2014 में 185 (34 प्रतिशत), 2009 में 162 (30 प्रतिशत) तथा 2004 में 125 (23 प्रतिशत) ने आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। नवनिर्वाचित हुए 251 सदस्यों में से 170 (31 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं, जिनमें दुष्कर्म, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हैं। चार जनप्रतिनिधियों ने आईपीसी की धारा 302 के तहत अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। 27 ने आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज होने की घोषणा की है।
एडीआर के अनुसार, भाजपा के 240 नवनिर्वाचित उम्मीदवारों में से 94 (39 प्रतिशत) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। कांग्रेस के 99 में से 49 (49 प्रतिशत) ने, सपा के 37 में से 21 (45 प्रतिशत) ने, टीएमसी के 29 में से 13 (45 प्रतिशत) ने, डीएमके के 22 में से 13 (59 प्रतिशत) ने, टीडीपी के 16 में से 8 (50 प्रतिशत) ने और शिवसेना के 7 में से 5 (71 प्रतिशत) नवनिर्वाचित सांसदों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

15 के खिलाफ महिला अपराध से संबंधित केस

15 सांसदों ने अपने ऊपर महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इनमें दो पर आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का आरोप है। 63 भाजपा, 32 कांग्रेस और 17 सपा नवनिर्वाचित सांसदों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा अपने हलफनामों में की है।

Advertisement

93 फीसदी माननीय करोड़पति, नवीन जिंदल तीसरे सबसे धनवान सांसद

लोकसभा चुनाव में चुन कर आए 93 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह संख्या 2019 के 88 प्रतिशत के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक है। शीर्ष 3 अमीर सदस्यों में 5,705 करोड़ की संपत्ति के साथ टीडीपी के चंद्र शेखर पेम्मासानी पहले नंबर पर, 4,568 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भाजपा के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी दूसरे पर और 1,241 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल तीसरे नंबर पर हैं। भाजपा के 240 सांसदों में से 227 (95 प्रतिशत), कांग्रेस के 99 में से 92 (93 प्रतिशत), डीएमके के 22 में से 21 (95 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 29 में से 27 और सपा के 37 उम्मीदवारों में से 34 (92 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। आम आदमी पार्टी के सभी तीन, जदयू के सभी 12 और टीडीपी के सभी 16 नवनिर्वाचित सांसद करोड़पति हैं।

पहली बार चुनकर आये 280 सांसद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, दलित अधिकार कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद और पूर्ववर्ती राजपरिवार के यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार उन 280 सदस्यों में शामिल हैं जो लोकसभा का चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्रियों, राज्यसभा सदस्यों, उद्यमियों और यहां तक कि एक पूर्व न्यायाधीश ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों में जीत हासिल कर संसद के 543 सदस्यीय निचले सदन में प्रवेश किया है। पहली बार लोकसभा सदस्य बने सदस्यों की संख्या कुल सदस्यों का 52 प्रतिशत है। लोकसभा में 80 सदस्यों को भेजने वाले सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से 45 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार संसद पहुंचे हैं। महाराष्ट्र में ऐसे सांसदों की संख्या 33 है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×