मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जू में एक साल के लिए 6 जानवरों को लिया गोद

08:48 AM Dec 06, 2023 IST

जीरकपुर, 5 दिसंबर (हप्र)
गत वर्ष जानवरों के प्रति प्रेम की मिसाल कायम करते हुए डीसी मोहाली आशिंका जैन ने छतबीड़ चिड़ियाघर में एक साल के लिए हिरण को गोद लेकर अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया था, जिसके बाद अब दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने छतबीड़ चिड़ियाघर के 6 अलग-अलग जानवरों को 1 साल के लिए गोद लिया गया है।
स्कूल की प्रिंसिपल रीमा दीवान ने गोद लेने का फार्म और चैक सौंपने के लिए 5 छात्रों और शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल यहां भेजा। रीमा दीवान ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल अद्वितीय अनुभव प्राप्त करने के लिए अक्सर ऐसी गतिविधियों में भाग लेता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने गोरल, शुतुरमुर्ग, ब्लैक स्वान, चिंक्रा, स्वैम्प डियर और सिरस क्रेन को अपनाया। फील्ड डायरेक्टर कल्पन के ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि वे चाहते हैं कि स्कूल, उद्योगपति और सामाजिक संगठन इस नेक काम के लिए आगे आएं।

Advertisement

Advertisement