पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना को अपनाएं : एसके नंदा
कैथल, 5 नवंबर (हप्र)
एलडीएम एसके नंदा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सभी पात्र नागरिकों को क्रमशः 436 रुपये और 20 रुपये प्रति वर्ष के मामूली प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन और दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिले, इसके लिए 15 जनवरी 2025 तक देश के सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर एक नया अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
अब तक इस अभियान के तहत 1068 लोगों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 534 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन किया है। ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है।