मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी

10:01 AM Oct 17, 2024 IST

चरखी दादरी, 16 अक्तूबर (हप्र)
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय दादरी ने भर्ती के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के आनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के संदीप ने बताया है उम्मीदवार डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन भीम स्टेडियम, भिवानी में चार से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे, नौ फीट डिच को पार करना होगा, जिग जैग बैलेंस करना होगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के संदीप ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो भर्ती कार्यालय दादरी में संपर्क करें।

Advertisement

Advertisement