For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विवि में नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दाखिले शुरू

08:59 AM Jun 11, 2025 IST
बाबा मस्तनाथ विवि में नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दाखिले शुरू
Advertisement

रोहतक, 10 जून (हप्र)
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले शुरू हो गए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एचएल वर्मा के नेतृत्व और कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार के प्रशासनिक मार्गदर्शन में शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार नया रूप प्रदान किया गया है। कुलपति डॉ. एचएल वर्मा ने कहा कि यह परिवर्तन केवल पाठ्यक्रमों की अद्यतन तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक निर्णायक पहल है। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में क्रेडिट आधारित मल्टीपल एंट्री-एग्जिट सिस्टम, विषयों के बीच अंतर्विषयी अध्ययन, कौशल विकास के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण, और नवाचार केंद्रित शिक्षण विधियों को लागू किया गया है। इस परिवर्तनशील शिक्षा प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विश्वविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लर्निंग संसाधन, और इंटरनेट से सुसज्जित हाई-टेक कैंपस का विस्तार किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement