मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि में बीए इंग्लिश ऑनर्स, ऑनर्स विद रिसर्च में दाखिले शुरु

11:54 AM Jun 02, 2024 IST

रोहतक, 1 जन (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में चार वर्षीय- बीए अंग्रेजी आनर्स तथा आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शनिवार को अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में इस संबंध में इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि स्नातकीय अंग्रेजी पाठ्यक्रम से विद्यार्थी शिक्षण प्रोफेशन, सिविल सेवा, प्रतिरक्षा सेवा, कारपोरेट संचार, पत्रकारिता, प्रकाशन उद्योग, भाषायी प्रशिक्षक, सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण, जनसंपर्क, विज्ञापन समेत अनेक क्षेत्र में प्रभावी करियर बना सकते हैं। प्रो. राणा ने बताया कि एमडीयू अंग्रेजी विभाग के एलुमनस देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि बीए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में 60सीटें उपलब्ध हैं। दाखिले के लिये एंट्रेंस टेस्टदेना होगा। इस संबंध में ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है। पाठ्यक्रम संबंधित विवरण एमडीयू वेबसाइट के पोर्टल पर उपलब्ध है। आज विभाग में आयोजित इंटरेक्टिव सत्र में विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement