For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौणी यूनिवर्सिटी के कोर्स में लिया प्रवेश, केस दर्ज

08:07 AM Mar 29, 2025 IST
फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौणी यूनिवर्सिटी के कोर्स में लिया प्रवेश  केस दर्ज
Advertisement

सोलन, 28 मार्च (निस)
डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी में आयोजित एक कोर्स के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट पेश करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रतिभागियों के दस्तावेजों की जांच की और एक शख्स के सर्टिफिकेट को फर्जी पाया। सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार, 27 मार्च को नौणी यूविर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप आर्किटेक्चर के प्राचार्य डॉ. बलबीर सिंह दिल्टा ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दी थी कि 22 से 30 मार्च तक नौणी यूनिवर्सिटी में सस्टेनेबल फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग इन द सिनेरियो ऑफ क्लाइमेट नामक कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
इस कोर्स के लिए शामिल तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के अरुपुकोट्टाई तहसील के पल्लमवनाथम गांव के रहने वाले एक व्यक्ति डॉ. अमरीश प्रकाश नागराज ने अपने शैक्षणिक सर्टिफिकेट पेश किए थे। विश्वविद्यालय की ओर से जब सभी प्रतिभागियों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू हुई, तो अमरीश के सर्टिफिकेट को कृषि विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मदुरई, तमिलनाडु भेजा गया। वहां से जवाब आया कि ये सर्टिफिकेट उनकी यूनिवर्सिटी से जारी नहीं हुए हैं, न ही यह व्यक्ति कभी वहां का छात्र रहा है। साथ ही, सर्टिफिकेट पर मदुरई यूनिवर्सिटी के डीन की फर्जी मोहर और हस्ताक्षर पाए गए। इसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 37 वर्षीय अमरीश प्रकाश नागराज 27 मार्च को नौणी से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement