मदवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
01:47 PM Aug 22, 2021 IST
रोहतक (हप्र) :
Advertisement
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से तीन वर्षीय बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के तत्वावधान में बीसीए पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस शैक्षणिक पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध रहेंगी। इस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त होगी। गौरतलब है कि एमडीयू सीपीएएस गुरुग्राम में एमबीए पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में 60 सीटों तथा एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की 240 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
Advertisement
Advertisement