For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गुजवि में अंडर-पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया शुरू

10:29 AM Jun 03, 2024 IST
गुजवि में अंडर पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया शुरू
हिसार में रविवार को ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 2 जून (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उद्घाटन किया।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होकर 2 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। सभी अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित होंगे। दाखिला प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, निदेशक पीडीयूसीआईसी मुकेश अरोड़ा, सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक, सहायक कुलसचिव संजीव कुमार व सतवीर जांगड़ा उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन तथा सरल है। विद्यार्थियों को आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदक अपना आवेदन करने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस को अच्छी तरह से पढ़ ले तथा सभी आवश्यक जानकारियां हासिल कर लें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×