आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला मोटिवेशन संपन्न
जगाधरी, 5 दिसंबर (हप्र)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में मिशन बुनियाद व सुपर-100 दाखिला मोटिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुपर-100 स्कीम के विकल्प फाउंडेशन डायरेक्टर प्रतिनिधि नवजीवन ढींगरा पहुंचे।
कार्यक्रम में एसडीएम जगाधरी सोनूराम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। खंड शिक्षा अधिकारी जगाधरी केएस रंधावा ने बताया कि हरियाणा सरकार 2018 में हरियाणा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सुपर-100 जैसी बेहतरीन योजना लेकर आई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने गरीब व ग्रामीण अंचल में पढ़ने वाले सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं नीट व मेडिकल की तैयारी करने के लिए सरकार ने अपने खर्चे पर सुपर -100 योजना शुरू की थी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हुए एसडीएम जगाधरी सोनूराम ने बताया कि वह भी राजकीय विद्यालय के ही विद्यार्थी रहे हैं।
मेहनत की बदौलत आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल जावेद खान आदि भी मौजूद रहे।