मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसीआरयूएसटी में दाखिले, छात्राओं ने दिखायी रुचि

02:00 PM Aug 20, 2021 IST

सोनीपत, 19 अगस्त (निस)

Advertisement

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में दाखिले के लिए केंद्र शासित प्रदेश व हरियाणा समेत 23 राज्यों के छात्रों ने आवेदन किए हैं। इनमें भी छात्राओं की संख्या अधिक हैं। पीएचडी, स्नातक व स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त से होंगी। विश्वविद्यालय में अब तक कुल 3554 आवेदन आ चुके हैं। जिनमें लड़कियों की संख्या 1977 है।

विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 20, 21 व 23 अगस्त को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वहीं पीएचडी में 96 सीट के लिए 615 ने आवेदन किया है। पीएचडी में एक सीट के लिए विश्वविद्यालय को छह आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि यह अच्छे संकेत हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस धनखड़ ने कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र से संबंधित कोई शिकायत है तो परीक्षा के दिन शिकायत परीक्षा नियंत्रक को दे सकता है। अगले दिन प्रश्न पत्र की शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रवेशार्थी परीक्षा के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकता है। ऐसे में परीक्षार्थी स्वयं का मूल्यांकन अच्छी तरह कर पाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
छात्राओंडीसीआरयूएसटीदाखिलेदिखायी