मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर चुनाव में हाथ उठाकर मतदान के प्रावधान को मंजूरी दें प्रशासक : मनीष तिवारी

07:25 AM Dec 23, 2024 IST
फाइल फोटो

एस.अग्निहोत्री/हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 दिसंबर
चंडीगढ़ में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद मनीष तिवारी भाजपा पर जम कर बरसे। मनीष तिवारी कांग्र्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाते कहा कि चंडीगढ़ का हर निवासी नगर निगम के पिछले मेयर चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे बहुत परेशान हैं। भाजपा ने मतपत्र चुराने की जो कोशिश की थी, शहरवासी उसे अब तक भूल नहीं पाए हैं। बहुमत के बावजूद कांग्रेस-आप उम्मीदवार को मेयर घोषित नहीं किया गया था और उसे मेयर के पद पर आसीन करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था।
तिवारी ने यूटी प्रशासक से आग्रह किया कि अगले मेयर चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले गुप्त मतदान के स्थान पर हाथ उठाकर मतदान करने का प्रावधान करने वाले सदन के प्रस्ताव को मंजूरी दें, इससे पिछले मेयर चुनाव वाले दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम को रोका जा सकेगा। मनीष तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनकी कड़ी आलोचना करते मांग की कि अमित शाह को भारत के बेजोड़ संविधान को लिखने वाली महान शख्सीयत के खिलाफ की गई अपनी बेवजह टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
तिवारी ने चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर हाल ही में उठे विवाद पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सिद्धांत रूप में वह सरकारी निकायों के निजीकरण के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि शहर में कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ में बिजली ट्रांसमिशन को निजी कंपनी को सौंपने के प्रशासन के फैसले के खिलाफ चल रहे विरोध का नेतृत्व कर रही है।
इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन बरकरार है और दोनों पार्टियां अगला मेयर चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन सहयोगियों के वरिष्ठ नेता जल्द ही मेयर के तीनों पदों पर फैसला करने के लिए एक साथ बैठेंगे।

Advertisement

Advertisement