मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने ट्रांसपोर्टर्स की समस्याएं जानीं

09:22 AM May 12, 2025 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया का दौरा करते शहर के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया। -हप्र

मनीमाजरा, 11 मई (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल और शहर के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने रविवार को सेक्टर-26 स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में पहुंच कर वहां की समस्याओं का जायलजा लिया और अधिकारियों को दिक्कतों को शीघ्र दूर करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव, नगर निगम कमिशनर अमित कुमार के अलावा नगर निगम के चीफ इंजीनियर और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। पवन शर्मा ने बताया कि प्रशासक का रविवार को किया गया दौरा बहुत ही सकारात्मक  रहा। उन्होंने ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके प्रधान जसवीर सिंह गिल, पूर्व प्रधान के के अबरोल , सीनियर वाइस प्रेसीडेंट तरसेम पुरी, वाइस प्रेसिडेंट पवन शर्मा, जनरल सेक्रटरी बलदीप सिंह, सेक्रेट्री जीत राम, प्रेस सेक्रेटरी राजमल, सविंद्र शर्मा, विर्क साहब, कमल बग्गा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement