मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासक ने एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

07:49 AM Jan 15, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जनवरी (हप्र)
गणतंत्र दिवस के लिए एनसीसी कैडेटों की प्रधानमंत्री साइकिल रैली को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने रैली में भाग लेने वाले कैडेटों के साथ बातचीत भी की और कैडेटों की भावना तथा देशभक्ति के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह साइकिल रैली राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस पर चंडीगढ़ स्थित एनसीसी, पीएचएचपीएंडसी निदेशालय द्वारा आयोजित की गई है, जो हुसैनीवाला से नयी दिल्ली तक कुल 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। रैली में एनसीसी कैडेट्स समेत कुल 25 प्रतिभागी शामिल हैं।
‘भारत के वीर एक शौर्य गाथा’ विषय पर आधारित साइकिल रैली का समापन नयी दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रैली में होगा। रैली ऐतिहासिक योद्धाओं, स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता के बाद की लड़ाई के बहादुरों को राष्ट्र की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए समर्पित है। भाग लेने वाले कैडेट रास्ते में विभिन्न स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव और एकता को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, पीएचएचपीएंडसी क अतिरिक्त महानिदेशालय मेजर जनरल जेएस चीमा, चंडीगढ़ समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीएस चौहान वाईएसएम, अन्य एनसीसी अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement