मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री रामलीला कमेटी के चुनाव को लेकर प्रशासक नियुक्त

07:52 AM Dec 15, 2024 IST

जगाधरी (हप्र) : श्री रामलीला कमेटी जगाधरी सैकड़ों वर्ष पुरानी संस्था है। मौजूदा प्रबंधक कमेटी 2018 में चुनाव के बाद बनी थी। इसके चुनाव 2021 में दोबारा होने थे, परंतु पिछले तीन साल में चुनाव नहीं करवाये गए। इसे लेकर कमेटी के पूर्व पदाधिकारी संजय मित्तल ने जिला रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी यमुनानगर के यहां याचिका दायर की थी। इसमें कई तरह के आरोप भी लगाये गए थे। याचिकाकर्ता का कहना था कि कमेटी के हिसाब-किताब में कई खामियां हैं। याचिकाकर्ता संजय मित्तल का आरोप था कि सदस्योंं को हटाने व नयों को जोड़ने में नियम की पालना नहीं हुई है। उन्होंने इन आरोपों की जांच करने की रजिस्ट्रार से गुहार लगाई थी। संजय मित्तल की याचिका पर रजिस्ट्रार ने विनय पाल वरिष्ठ मंडल लेखा अधिकारी (रिटायर्ड) हरियाणा को प्रशासक नियुक्त किया है। रजिस्ट्रार ने यह नियुक्ति तीन माह के लिए की है। इस दौरान प्रशासक को कमेटी का कामकाज देखने व चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया गया है। वहीं, कमेटी के पूर्व प्रधान गोपाल मित्तल का कहना है कि हमने तो पहले ही चुनाव कराने को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में लिखित में दिया हुआ है। रजिस्ट्रार जब चाहे चुनाव करवा सकता है। हमेें इसे लेकर कोई एतराज नहीं है।

Advertisement

Advertisement