मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बोहर गांव में अवैध कालोनी में प्रशासन का चला पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा तैनात

07:57 AM Jun 10, 2025 IST
रोहतक के गांव बोहर स्थित अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण कार्य को तोड़ते जेसीबी मशीन। -निस

रोहतक, 9 जून (निस)
जिले में अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्याे पर लगातार प्रशासन द्वारा पीला पंजा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव बोहर में स्थित अवैध कालोनी में जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण कार्य तोड़ा गया, जिसके तहत 6 नींव, 2 अवैध निर्माण, डब्ल्यूबीएम रोड़ नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांव बोहर में अवैध कालोनी में यह कारवाई की गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement