मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर 53-54 की आदर्श काॅलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा, 12 एकड़ भूमि खाली करवाई

08:19 AM Jun 20, 2025 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर 53-54 की आदर्श काॅलोनी में बृहस्पतिवार को अवैध निर्माण गिराती जेसीबी मशीन और इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल। -हप्र

एस.अग्निहोत्री/हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 जून
चंडीगढ़ को स्लम फ्री बनाने की कवायद के तहत बृहस्पतिवार को सेक्टर 53-54 की आदर्श कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए प्रशासन ने करोड़ों रुपये की करीब 12 एकड़ जमीन खाली करवाई। यहां पर वर्षों से लोग झुग्गियां डाल कर रह रहे थे।
बृहस्पतिवार को सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान शुरू करते हुए झुग्गियाें पर बुलडोजर चलाया गया। मौके पर कोई विरोध या हंगामा न हो, इसके लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। इस दौरान एक झोपड़ी में आग भी लग गई, जिसकी वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया।
जेसीबी और डंपर के साथ-साथ मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद रही ताकि किसी की तबीयत खराब होने पर तत्काल मदद मिल सके। मौके पर 6 एंबुलेंस डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात थे।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ जमीन खाली कराने के लिए नहीं है, बल्कि यह कानून का राज और शहर के नियोजित विकास के लिए भी है। उन्होंने बताया कि शहर में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अवैध बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, यहां रहने वाले कई लोग ऐसे थे जिनके पास रहने के लिए अपना कोई अन्य आशियाना या ठिकाना नहीं था। ऐसे में लोग मायूस चेहरे के साथ अपने आशियाने टूटते देखते रहे। एक बुजुर्ग महिला, जिसके हाथ और पैर भी नहीं थे, व्हीलचेयर पर बैठी रोती रही। बाकी लोग भी चुपचाप अपनी झोपड़ी टूटते देखते रहे। उनका कहना था कि वे गरीब हैं। रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था तो यहां पर झोपड़ी बनाकर रहते थे। सरकारी जमीन कब्जा करने जैसी कोई बात नहीं है।

Advertisement

Advertisement