For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रशासन के प्रयासों, मतदाताओं के उत्साह की अग्निपरीक्षा

10:31 AM May 25, 2024 IST
प्रशासन के प्रयासों  मतदाताओं के उत्साह की अग्निपरीक्षा
जींद के अर्जुन स्टेडियम से शुक्रवार को ईवीएम लेकर रवाना होते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 24 मई
पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान में चार फीसदी वृद्धि के जींद प्रशासन के प्रयासों और मतदाताओं के उत्साह की परीक्षा शनिवार को उमस भरी भीषण गर्मी लेगी। जींद प्रशासन ने लगभग हर वोटर तक किसी न किसी तरीके से पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। साल 2019 में जींद जिले में लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार प्रशासन का लक्ष्य 75 प्रतिशत मतदान करवाने का है। जिले में कुल 1033 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। सुबह साढ़े 5 बजे मॉक पोल होगा। कुल 1135 पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मतदान ड्यूटी में तैनात सरकारी अमले को शुक्रवार को ईवीएम के साथ स्कूल बसों में बैठाकर जींद के अर्जुन स्टेडियम और राजकीय कॉलेज से रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दें। मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही वहां पर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर कोई कमी है, तो एआरओ बताएं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ख्याल रखें।

जींद जिले में 10,16,282 मतदाता हैं, इनमें 4,73,449 महिला वोटर हैं। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 183025, सफीदों में 193532, जींद में 200418, उचाना में 216998 और नरवाना में 222309 मतदाता हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×