मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2 बदमाशों के आशियानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एक पर 15, दूसरे पर दर्ज हैं 5 मामले

01:36 PM Jun 23, 2023 IST

गुरुग्राम, 22 जून (हप्र)

Advertisement

सदर थाना अंतर्गत खंड के पचगांव गांव में पुलिस प्रशासन ने दो बदमाशों के मकानों को जमींदोज कर दिया। आपराधिक किस्म के मुबारिक उर्फ तन्ना ने अवैध संपति अर्जित कर मकान बनाया था। जिस पर गुरुग्राम, रोहतक,नूंह व तावडू सहित विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे नूंह जिला नगर योजनाकार अधिकारी बीनेश कुमार, डीएसपी जयप्रकाश यादव, सदर थाना प्रभारी संदीप मोर से संयुक्त रूप से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने अपराध व गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है।

Advertisement

जिला प्रशासन के आदेश पर पचगांव में भी इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करने से पहले आरोपी के परिजनों को नोटिस भी जारी किया गया था। जेल में बंद आरोपी मुबारिक उर्फ तन्ना ने जिला नगर योजनाकार विभाग के नियमों का उल्लंघन अवैध रूप से मकान का निर्माण किया हुआ था।

बृहस्पतिवार को पुलिस व डीटीपी नूंह की टीम एक साथ पचगांव में उपरोक्त दोनों आरोपियों के मकान पर पहुंची थी और परिवार को बाहर निकालकर पूरा घरों को जमींदोज कर दिया। तोड़फोड़ की कार्रवाई करने से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोनों मकानों की वीडियोग्राफी की गई। बिजली लाइन को काट दिया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने मकानों से जरूरी घरेलू सामान को सुरक्षित तरीके से बाहर भी निकाल लिया। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के परिवार का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया।

आरोपी ने किया बचाव, कार्रवाई पर सवाल उठाये

वहीं पुलिस की तोड़फोड़ कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोपी खालिद ने कहा कि उस पर तावडू थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। सभी में जमानत पर बाहर है। नियम अनुसार समय-समय पर वह अदालत में पेश होता है। खालिद ने कहा कि मकान तोड़ने की पुलिस की कार्रवाई गलत है।

ये आपराधिक केस हैं दर्ज

आरोपी पर नूंह तावडू, गुरुग्राम, रोहतक आदि के थानों में गौ तस्करी, चोरी, अवैध हथियार अधिनियम और लूट, डकैती जैसे दस गंभीर केस दर्ज हैं। जो लगभग 10 साल पहले से ही जुर्म की दुनिया में है। आरोपी ने अपराध की दुनिया में रहकर मकान बनाया था। इसी प्रकार आरोपी पचगांव के ही रहने वाले खालिद के मकान में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। खालिद पर तावडू सदर थाने में चोरी व गौकशी सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।

Advertisement

Related News