मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में अवैध मार्केट, कॉलोनियों पर प्रशासन चलाएगा बुलडोजर

08:49 AM Jan 22, 2025 IST

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 21 जनवरी
जींद शहर में नए बस अड्डे के पास, सफीदों रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही मार्केट और हूडा सेक्टरों से जींद बाईपास रोड को जाने वाली बागों वाली जमीन से प्रशासन अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई करेगा।
संभव है, इसी सप्ताह यह कार्रवाई शुरू की जाए। जींद शहर में इन दिनों अवैध कॉलोनाइजेशन अपने चरम पर है। शहर के चारों तरफ गोहाना रोड, सफीदों रोड, जींद बाईपास रोड, जींद- रोहतक रेलवे लाइन के नीचे, भिवानी रोड बाईपास और हूडा सेक्टरों से सीधे जींद बाईपास रोड पर हूडा के नहरी पानी पर आधारित जलघर के साथ वाली सड़क पर 200 एकड़ से भी ज्यादा कृषि योग्य जमीन में अवैध रूप से मार्केट और कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं।
यह खेल जींद में भू-माफिया द्वारा इतना खुलकर खेला जा रहा है, जिससे लगता है कि भू-माफिया को किसी का कोई खौफ नहीं है। नए बस अड्डे के पास तो रात-दिन अवैध निर्माण हो रहे हैं। इसी तरह सफीदों रोड पर भी अवैध मार्केट युद्ध स्तर पर विकसित की जा रही है। लोग अपनी जीवन भर की जमा पूंजी यहां दुकान, शोरूम या रहने के लिए मकान बनाने की खातिर प्लाट खरीदने में लगा रहे हैं।
भू-माफिया के लोग उन्हें सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर उनकी जेब काट रहे हैं। हैरानी की बात है कि करोड़ों रुपए की जमीन बिना रजिस्ट्री केवल फुल पेमेंट एग्रीमेंट के नाम पर बेची जा रही है। इससे सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
अवैध कॉलोनियों और मार्केट में अवैध निर्माण होंगे जमींदोज
जींद प्रशासन अब जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर कड़ा शिकंजा कसने और बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को बताया कि यह मामला प्रशासन के नोटिस में है। प्रशासन को एक-एक चप्पे की जानकारी है, जहां इन दिनों अवैध कॉलोनाइजेशन हो रहा है। इसमें नए बस अड्डे के पास विकसित हो रही अवैध मार्केट, सफीदों रोड पर विकसित हो रही अवैध मार्केट से लेकर हूडा के जलघर के पास की बागों वाली जमीन में हो रहा अवैध कॉलोनाइजेशन सब शामिल है। डीसी ने कहा कि अभी तक जींद के पास जिला नगर योजनाकार नहीं था।
अब पानीपत के जिला नगर योजनाकार को जींद का एडिशनल चार्ज दिया गया है। एक-दो दिन में पानीपत के डीटीपी जींद में एडिशनल चार्ज संभाल लेंगे, और उसके तुरंत बाद तमाम अवैध निर्माण और प्लाटिंग को जमींदोज किया जाएगा। सारी जमीन पूरी तरह समतल कर दी जाएगी, और किसी को भी अवैध कॉलोनाइजेशन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि लंबे समय से प्रशासन को इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि शहर के बाहरी इलाकों में अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं।

Advertisement

भू-माफिया और खरीदारों में हड़कंप

अवैध कॉलोनाइजेशन के प्रति जिस तरह का रवैया खुद डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दिखाया है, उससे भू- माफिया से लेकर उन लोगों में हड़कंप है, जो भू-माफिया की बातों में आकर अपने जीवन भर की पूंजी अवैध मार्केट में दुकानों और शोरूम के प्लाट तथा अवैध कॉलोनी में प्लाट खरीदने में लगा चुके हैं।

Advertisement
Advertisement