मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईटी पार्क में एमएलए और आफिसर्ज फ्लैट बनाएगा प्रशासन

01:12 PM Aug 25, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 24 अगस्त (नस)

Advertisement

चंडीगढ़ प्रशासन आईटी पार्क के अंतर्गत 123 एकड़ भूमि के ले आउट प्लान के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के एमएलए और आफिसर्स फ्लैट बनाएगा। सीएचबी की जमीन पर जनरल हाउसिंग सेल्फ फाइनांस स्कीम और फ्लैटों को बनाने में अब तक पेश आ रही दिक्कतों को दूर कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।

मंगलवार को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने राजीव गांधी आईटी पार्क में सीएचबी की जमीन का दौरा किया। उनके साथ यशपाल गर्ग, सीईओए राजीव सिंगला, सीई और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। धर्म पाल ने 123 एकड़ भूमि के लेआउट प्लान को देखा और अधिकारियों से कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड भूमि में जनरल हाउसिंग सेल्फ फाइनांस स्कीम बनाने की योजना बना रहा है। साथ ही सीएचबी पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार के लिए अपने विधायकों और अधिकारियों के लिए फ्लैट बनाने की भी योजना बना रहा है। उन्होंने इन दोनों योजनाओं के सभी मुद्दों को सुलझाने और और जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वाणिज्यिक गतिविधियोंए अस्पताल और होटल आदि के लिए खाली प्लॉटों को भी उनके आरक्षित मूल्य निर्धारित करके नीलामी में रखा जाए। सलाहकार ने मनीमाजरा और सेक्टर 61 (कजहेड़ी) में खाली व्यावसायिक संपत्तियों का भी निरीक्षण किया। बोर्ड की बैठक 8 सितंबर के लिए निर्धारित की गई है।

Advertisement

ये है सेल्फ फाइनांस जनरल हाउसिंग स्कीम

आईटी पार्क में प्रशासन की 16.6 एकड़ के भूखंड पर सेल्फ फाइनांस जनरल हाउसिंग स्कीम की योजना है। इसमें विभिन्न श्रेणियों की 728 आवासीय इकाइयां शामिल हैं, जिनमें 4 बेड रूम के 28, 3 बैड रूम के 448 और 2 बैड रूम के 225 डबल यूनिट होंगे। इनके अनुमोदन के लिए चित्र प्रस्तुत किए गए हैं और उनके जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है।

Advertisement
Tags :
आफिसर्जएमएलएपार्कप्रशासनफ्लैटबनाएगा