मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासन ने अपग्रेड की वेबसाइट

01:11 PM Aug 19, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 18 अगस्त (नस)

Advertisement

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग चंडीगढ़ ने प्रशासन की वेबसाइट को एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशानिर्देशों के अनुसार अपग्रेड किया है। यह वेबसाइट को अधिक नागरिक अनुकूल बनाएगा और समग्र उपयोगिता में वृद्धि करेगा।

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, विनोद पी कावले ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के आगमन के साथ और नागरिक सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इन दिशानिर्देशों के साथ चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट को अपग्रेड करने की तत्काल आवश्यकता थी। इसलिए अपग्रेड की गई वेबसाइट सभी के लिए सुलभ भारत अभियान के तहत पहुंच योग्य है। निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी की निदेशक श्रीमती नितिका पवार ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ व्यापक श्रेणी के दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए अपग्रेड किया गया है। ये वेबसाइट विकलांग, दृष्टिहीन, बहरापन, श्रवण हानि, कम दृष्टि और भाषण अक्षमता वाले लोगों के लिए सुलभ होगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अपग्रेड,प्रशासनवेबसाइट