मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, कार्रवाई के निर्देश

10:33 AM Oct 16, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को अतिक्रमण, अवैध निर्माण व सफाई को लेकर बैठक करते उपायुक्त निशांत कुमार यादव। -हप्र

गुरुग्राम, 15 अक्तूबर (हप्र)
शहर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जाए रहे प्रयासों के क्रम में मंगलवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय स्थित कॉनफ्रेंस हॉल में जीएमडीए, नगर निगम व डीटीपी विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी निशांत कुमार यादव ने बैठक में कहा कि साफ सुथरी सड़कें व अतिक्रमण मुक्त बाजार व चौक चौराहें किसी भी शहर छवि को गढ़ने में प्रमुख कारक होते हैं। ऐसे में गुरुग्राम जोकि एक वैश्विक शहर है यहां किसी भी सूरत में किया गया अतिक्रमण अथवा उसके प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सदर बाजार, सेक्टर 14 मार्किट, राजीव चौक, इफको चौक, बंजारा मार्किट, सेक्टर 22 व 23 की मार्किट सहित अन्य प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर वहां हर दो से तीन के अंतराल पर एनफोर्समेंट टीम को दोबारा भेज कर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। डीसी निशांत कुमार यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट लेने उपरांत निर्देश दिए कि सभी विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर एक शेड्यूल तैयार करें, जिसके आधार पर हर दिन शहर के तीन से चार प्रमुख स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके।

Advertisement

Advertisement