For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रशासन ने हटाया मंदिर, लोगों ने दोबारा बनाया

08:12 AM Jul 11, 2023 IST
प्रशासन ने हटाया मंदिर  लोगों ने दोबारा बनाया
गुरुग्राम में सोमवार को सेक्टर- 23 में तोड़ा गया मंदिर भक्तों ने फिर बनाकर पूजा-पाठ शुरू कर दी चित्र -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जुलाई( हप्र )
आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 23 में एक सड़क किनारे बने पुराने मंदिर को तोड़ दिया। नाराज लोगों ने पहले तो विरोध किया और फिर वहां दोबारा मंदिर बनाकर पूजा पाठ शुरू कर दी है। मंदिर तोड़े जाने की जानकारी आसपास के लोगों से फैल गई। राम भगत, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गईं और भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का तोड़फोड़ दस्ता भी खिसक लिया।
मौजूद लोगों ने न केवल तोड़फोड़ दस्ते का विरोध किया बल्कि हरियाणा सरकार की भी आलोचना कर उसे नकली भाजपा और नकली राम भगत सरकार बताया। उनका कहना था कि यह मंदिर काफी पुराना है। न तो यह रोड पर था, न सर्विस लेन पर था। यह मंदिर एक तरफ बना हुआ था और इसमें नियमित रूप से पूजा पाठ हो रही थी। स्थानीय स्तर पर भी इसका कोई विरोध नहीं कर रहा था। न यह किसी तरह का अतिक्रमण था। पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि वे कल उपायुक्त को ज्ञापन देंगे और इसका विरोध करेंगे । उन्होंने इसके लिए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गुरुग्राम में पहले रामनवमी पर जुलूस निकालने वालों पर केस दर्ज हुआ था, अब फरीदाबाद में गौ भक्तों पर केस दर्ज हुआ है और आज गुरुग्राम में मंदिर तोड़ा गया है। यह सब कार्य भाजपा सरकार से पहले मौजूद रही कांग्रेस सरकार ने भी नहीं किया था। लगता है हरियाणा में भाजपा जेजेपी की सरकार मिलकर गैर भाजपा सरकार हो गई है जो न तो गाय की है, न राम की है, न हनुमान की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×