‘सरकारी जमीन को कब्ज़े से मुक्त कराने में प्रशासन फेल’
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हप्र)
मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में अवैध कब्जों के नाम पर गरीबों के आशियानों, मजदूरों की रेहड़ियों को तोड़ा जा रहा है। अवैध निर्माण बताकर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए अभय जैन ने कहा कि गुरुग्राम में कानून को ताक पर रखकर जिला प्रशासन, नगर निगम व जीएमडीए के नोडल अधिकारी कब्जे हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। अभय जैन ने कहा कि शहर में कई होटलों, अस्पतालों व अन्य प्रतिष्ठानों की ओर से बरामद व फुटपाथ कब्जा रखे हैं, उन पर डीटीपी की नजर नहीं जा रही। पॉश इलाका सिविल लाइन में होटल ने कब्जा कर रखा है। ओल्ड रेलवे रोड पर अस्पताल ने सड़क पर पार्किंग बना रखी है। उन्होंंे कहा कि सरकार स्वयं मानती है कि गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की करीब 663.05 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है। जिसमें करीब 466.29 एकड़ जमीन के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। फिर भी 196.76 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जों को हटवाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। अभय जैन ने सवाल किया कि आखिर क्यों गुरुग्राम का प्रशासन इस बेशकीमती जमीन को छुड़ाने के लिए कदम नहीं बढ़ा रहा।