For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मकान पर कब्जा लेने पहुंचा प्रशासन, लोगों ने बैरंग लौटाया

08:50 AM Jul 04, 2024 IST
मकान पर कब्जा लेने पहुंचा प्रशासन  लोगों ने बैरंग लौटाया
जुलाना में बुधवार को कब्जा कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट से बातचीत करते लोग। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 3 जुलाई (हप्र)
जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 11 में बैंक का ऋण न भरने पर मकान पर कब्जा लेने के लिए बुधवार को प्रशानिक अमला भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा, लेकिन परिजनों और जनता सरकार मोर्चा के सदस्यों ने हंगामा कर दिया, जिसके चलते बिना कब्जा कार्रवाई किये प्रशासन को बैरंग ही लौटना पड़ा।
जुलाना के वार्ड नंबर 11 निवासी महिला बीरमति ने बताया कि उसने वर्ष 2017 में केन्फीन होम लोन ब्रांच, रोहतक से 13 लाख रुपये का लोन लिया था। 13 हजार रुपये की किस्त के साथ उसने 7 साल में अगस्त 2023 तक लगभग 9 लाख रुपये वापस भी कर दिए। फिर भी बैंक द्वारा मकान पर कब्जा करने की कार्रवाई की जा रही है। मकान पर कब्जा लेने के लिए प्रशासन ने जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला बुधवार को दोपहर के समय मकान पर कब्जा कार्रवाई करने के लिए पहुंचा। इसकी सू्चना पाकर जनता सरकार मोर्चा के सदस्य मौके पर पहुंचे और इस कब्जा कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख प्रशासनिक अमला बिना कब्जा कार्रवाई किये बैरंग लौट गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×