मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जून-2026 तक तैयार हो जाएगा आदिब्रदी बांध

02:26 PM Feb 20, 2024 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 20 फरवरी

Advertisement

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में जल प्रबंधन के बीच सरस्वती नदी में प्रवाह के लिए सरस्वती नदी पुनर्द्धार तथा धरोहर विकास परियोजना के पहले चरण पर काम शुरू कर दिया है। इस पर 388 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही, सरकार ने हिमाचल में आदिबद्री बांध बनाने का निर्णय लिया है। हिमाचल सरकार के साथ इसके लिए एमओयू किया है और इस पर काम शुरू हो गया है।
हिमाचल की सीमा में आदिबद्री बांध जून-2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बीच हरियाणा सरकार ने तीन बड़े प्रोजेक्ट्स – लखवार, किशाऊ और रेणुका डैम को लेकर भी गंभीरता से प्रयास शुरू किए हुए हैँ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के संपर्क में हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ भी वे इस संदर्भ में बैठकें कर चुके हैं।
‘हर खेत को पानी’ के तहत सरकार ने 2023924 के दौरान री-मॉडलिंग और पुनर्वास की 72 परियोजनाओं को सरकार ने पूरा किया है। इनमें जेएलएन फीडर तथा हांसी शाखा का प्रमुख परियोजनाएं भी शामिल हैं। डार्क जोन में खेतों में एकत्रथ्त हुए बारिश के पानी से भू-जल पुनर्भरण के लिए 893 रिचार्ज वेल का निर्माण किया है। इतना ही नहीं, अहीरवाल के महंेद्रगढ़ मंे पानी की कमी दूर करने के लिए सरकार ने 5 चेक डैम और 26 जलाशयों का निर्माण करके 250 करोड़ लीटर पानी संरक्षित किया है।
प्रदेश सरकार यमुुना तथा उसकी सहायक नदियों – गिरी और टोंस से राज्य को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यमुना नदी के ऊपरी हिस्से पर रेणुका, किशाऊ और लखवार बांधों का निर्माण होगा। इन बांधों के पूरा होने पर हरियाणा को कुल भंडारित पानी का 47.81 प्रतिशत मिलेगा। इसी तरह सरकार ने पानी बचाने के लिए माइक्रो इरिगेशन योजना को बढ़ावा दिया है। इसे अपनाने वाले किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है।

Advertisement
Advertisement