मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Adi Kailash Yatra 2025 : भक्तों का इंतजार खत्म... 2 मई से होगी शुरू आदि कैलाश यात्रा, जानें की है तैयारी तो पढ़ ले ये खबर

11:50 PM Apr 25, 2025 IST

पिथौरागढ़, 25 अप्रैल (भाषा)
Adi Kailash Yatra 2025 : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा आधिकारिक रूप से 2 मई को एक पारंपरिक धार्मिक समारोह के साथ शुरू होगी। धारचूला के उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए ‘इनर लाइन परमिट' जारी करने का कार्य धारचूला में 30 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

Advertisement

यात्रा का संचालन दो चरणों में 30 अप्रैल से 30 जून तक और मानसून के बाद 15 सितंबर से 15 नवंबर तक दो चरणों में किया जाएगा। प्रत्येक श्रद्धालु को ‘इनर लाइन परमिट' जारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय ही दिया गया है, ताकि मौके पर भीड़भाड़ न हो। तीर्थयात्री चोटी की झलक देखेंगे और आधार शिविर पर लौट आएंगे, ताकि दूसरे श्रद्धालुओं को भी मौका मिल सके। ज्यादातर श्रद्धालुओं के आदि कैलाश के रास्ते में गुंजी, नपालचू और कुटी गांवों में ‘होम स्टे' में रूकने की उम्मीद है।

पांगला, कुटी और आदि कैलाश में चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति के लिए तीन एंबुलेंस खड़ी रहेंगीं। पिछले वर्ष आदि कैलाश तीर्थयात्रा के लिए 32000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। प्रशासन को इस बार और अधिक तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Adi Kailash YatraAdi Kailash Yatra 2025Adi Kailash Yatra NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPithoragarh NewsReligious NewsSub-District Magistrate Manjit SinghUttarakhand News