For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एडहाॅक कमेटी रद्द, अंसल में चुनाव के लिए प्रशासक नियुक्त

09:35 AM May 29, 2024 IST
एडहाॅक कमेटी रद्द  अंसल में चुनाव के लिए प्रशासक नियुक्त
Advertisement

पानीपत, 28 मई (वाप्र)
अंसल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव के लिए रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटीज, पानीपत ने रिटायर्ड सिविल इंजीनियर अशीम जैन को अंडर सेक्शन 39 (10) ऑफ हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशनऑफ सोसाइटीज एक्ट 2012 के तहत एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है ताकि एन्सल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के निष्पक्ष चुनाव कराये जा सकें। इससे पहले 15 फरवरी को रजिस्ट्रार संजीत कौर ने 7 सदस्यों की एडहाॅक कमेटी बनाई थी जिसका कार्यकाल तीन मास का था। यह कार्यकाल बिना चुनाव प्रक्रिया आरंभ कराये 14 मई, 2024 को पूरा हो गया। कमेटी के कन्वीनर ने कमेटी का समय 4 मास बढ़ाने की एक एप्लिकेशन रजिस्ट्रार ऑफिस में बिना एडहाॅक सदस्यों की सहमति के दी जिसका विरोध एडहाॅक कमेटी के 2 सदस्यों सुरेंद्र राणा और सुरभि शर्मा ने लिखित में किया और अनुरोध किया कि इस कमेटी की जगह दूसरी कमेटी बने जो चुनाव कराने की मंशा रखती हो। इस पर रजिस्ट्रार ने असीम जैन को चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासक नियुक्त किया है जो अगले तीन मास में अंसल रेज़िडेंट वेलफेयर असोसिएशन के चुनाव करवायेंगे। यह जानकारी पहली एडहोक कमेटी के सदस्य सुरेंद्र राणा ने दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×