For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एडीजीपी एसपीएस परमार ने किया साइबर थाने का उद्घाटन

06:48 AM Jul 05, 2024 IST
एडीजीपी एसपीएस परमार ने किया साइबर थाने का उद्घाटन
बठिंडा में बृहस्पतिवार को एडीजीपी एसपीएस परमार और एसएसपी दीपक पारिक व अन्य अधिकारी।- पवन शर्मा
Advertisement

बठिंडा, 4 जुलाई (निस)
बठिंडा में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों के लिए डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने और साइबर खतरों से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बठिंडा पुलिस ने एक साइबर अपराध पुलिस स्टेशन की स्थापना की है। एसएसपी बठिंडा दीपक पारिक ने बताया कि आज के समय में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए आज थाना सदर बठिंडा के परिसर में एक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है। यह साइबर पुलिस स्टेशन साइबर अपराध से संबंधित मामले की जांच करेगा और जैसे आजकल साइबर ठगों द्वारा आम जनता के साथ साइबर धोखाधड़ी के मामलों को निपटाया जाएगा। इसका औपचारिक उद्घाटन एडीजीपी एसपीएस परमार बठिंडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीपक पारिक एसएसपी बठिंडा, अजय गांधी कप्तान पुलिस (जांच) बठिंडा और मनमोहन सरना डीएसपी साइबर क्राइम बठिंडा, प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह और साइबर पुलिस स्टेशन और थाना सदर के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement