एडीजीपी एम रवि किरण ने संभाला हिसार मंडल का कार्यभार
10:32 AM Feb 05, 2024 IST
हिसार (हप्र) : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम रवि किरण ने रविवार सुबह हिसार मंडल का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कार्यभार संभालने उपरांत हिसार मंडल के जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बैठक कर कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। डॉ. एम रवि किरण की हिसार मंडल मे एडीजीपी के रुप मे पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वे एडीजीपी प्रिजन, आईजी एडमिन, आईजी विजिलेंस, आईजी/एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी के पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Advertisement
Advertisement