मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंटेलिजेंस फेलियर पर हटाई गई एडीजी सतवंत अटवाल

02:14 PM Mar 01, 2024 IST

ज्ञान ठाकुर

Advertisement

शिमला, 1 मार्च(हप्र)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार और खुफिया विफलता को लेकर प्रदेश की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल को महानिदेशक सीआईडी के पद से हटा दिया है। सरकार ने ये कदम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हार की जिम्मेदारी स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद उठाया है। अटवाल के स्थान पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल वर्मा को महानिदेशक सीआईडी ​​के पद पर तैनात किया गया।

Advertisement

इस संबंध में गुरुवार देर रात एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें अतिरिक्त डीजीपी राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सतवंत अटवाल त्रिवेदी को सीआईडी ​​के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि 40 विधायकों के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा में स्पष्ट बहुमत वाली कांग्रेस 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव हार गई थी क्योंकि छह कांग्रेस विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी।

Advertisement