मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध, सरकार कर रही वितरण सुनिश्चित : राणा

12:06 PM Nov 08, 2024 IST

चंडीगढ़, 7 नवंबर (ट्रिन्यू)
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा राज्य में डीएपी खाद की कमी को लेकर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सुरजेवाला के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है और सुरजेवाला किसानों को गुमराह कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने रणदीप सुरजेवाला के आरोपों को निराधार बताते हुए स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार ने रबी सीजन के लिए आवश्यक कुल 3.48 लाख मीट्रिक टन (एमटी) में से अब तक 2.38 लाख मीट्रिक टन डीएपी जारी कर दिया है। यह रबी सीजन 24 सितंबर से 25 मार्च तक चलता है। राणा ने कहा कि प्रदेश में लगभग 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं और 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की फसल बोई जाती है और किसानों को जरूरत के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य का डीएपी स्टॉक पिछले वर्ष की मांग के बराबर है। पिछले रबी सीजन में 2,29,086 मीट्रिक टन डीएपी की खपत हुई थी, जबकि इस बार 7 नवंबर 2024 तक राज्य में 1,71,002 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Chandigarhharyana newsकिसानडीएपी खादहरियाणा