For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अतिरिक्त निगमायुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

09:04 AM Jul 08, 2024 IST
अतिरिक्त निगमायुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
गुरुग्राम में रविवार को सफाई करवाते नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्वच्छता शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों से पूरे कचरे का उठान सुनिश्चित करके सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
डा. सिंह रविवार सुबह सिकंदरपुर पहुंचे। यहां पर मैट्रो पिल्लर के पास एकत्रित कचरे को उठाकर चूना आदि डालने के निर्देश सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को दिए गए। इसके साथ ही वे खांडसा पहुंचे, यहां पर उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार को सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट को जीरो गार्बेज करके यहां पर पर्याप्त सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उनके साथ संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड सहित स्वच्छता शाखा से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता टीमें विभिन्न सड़कों, गलियों, ग्रीन बैल्ट, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों, सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×