For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अतिरिक्त निगमायुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

07:47 AM Feb 17, 2024 IST
अतिरिक्त निगमायुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
Advertisement

गुरुग्राम, 16 फरवरी (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने शहर का दौरा कर विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं ठोस कचरा प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निगम क्षेत्र में संचालित मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी एवं वेस्ट-टू-कंपोस्ट प्लांटों का भी निरीक्षण किया। अतिरिक्त निगमायुक्त अधिकारियों की टीम के साथ शहर के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले राजीव चौक के पास बेरीवाला बाग में स्थित मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी पहुंचकर कचरा अलगाव प्रक्रिया तथा कचरे से खाद बनाने के कार्य को देखा। उन्होंने मौके पर उपस्थित एजेंसी प्रतिनिधियों से पिछले दिनों यहां किए गए कार्यों के बारे में जानकारी भी ली तथा कचरा निष्पादन के बारे में पूछताछ की। इसके बाद वे सेक्टर-44 स्थित मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शहर में बनाए गए सभी एमआरएफ सेंटर पूरी तरह से चलने चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि इन सेंटरों पर कचरे को एकत्रित करके लाया जाता है तथा उसे अलग-अलग करके रीसाइकलेबल कचरे तथा बायोडिग्रेडेबल कचरे को अलग-अलग किया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×