चालू वित्त वर्ष में खाद सब्सिडी पर 13351 करोड़ का अतिरिक्त व्यय
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (एजेंसी)
लोकसभा ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय को मंजूरी प्रदान कर दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2023-24 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के प्रथम बैच और वर्ष 2020-21 के लिए अनुदान की अतिरिक्त मांगों पर चर्चा का जवाब दिया। उनके जवाब के बाद सदन ने इन अनुपूरक मांगों को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान की।
सीतारमण ने कहा कि दूसरी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था 7.6 प्रतिशत की रफ्तार के साथ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा शुद्ध अतिरिक्त व्यय 58,378.21 करोड़ रुपये का होगा। अतिरिक्त व्यय में उर्वरक सब्सिडी के लिए 13,351 करोड़ रुपये और खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा करीब 7,000 करोड़ रुपये का व्यय शामिल है। इससे पहले सीतारमण ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सामान्य तौर पर तीन बार अनुपूरक मांग लाई जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ साल में इस सरकार में अधिकतम दो बार ही अनुपूरक मांगों पर इस सदन की मंजूरी मांगी जाती है।