अतिरिक्त महानिदेशक ने ड्यूूटी से गायब डाक्टर को लगायी फटकार
08:12 AM Sep 09, 2021 IST
सिरसा, 8 सितंबर (निस)
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. वीके बांसल ने बुधवार को सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ. मुनीष बांसल, उपसिविल सर्जन डॉ. रोहताश कुमार, डॉ. बुधराम, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. विपुल व एमएस डॉ. संदीप गुप्ता मौजूद थे।
डा. वीके बांसल ने सवा घंटे तक अस्पताल के सामान्य वार्ड की ओपीडी, नर्सरी वार्ड, डिस्पेंसरी, गायनी व ऑक्सीजन प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान एक डॉक्टर ओपीडी से गायब दिखा तो उसे फटकार भी लगाई। गायनी वार्ड में महिला मरीजों से इलाज व स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली। इसके अलावा सीएमओ को व्यवस्थाएं और अधिक बनाने के निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement