मनसा देवी मंदिर परिसर में 6 करोड़ से बनेगा अतिरिक्त कॉरिडोर
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला/मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 मार्च
शनिवार को देश में चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले दोपहर तीन बजे तक चंडीगढ़ और पंचकूला में उद्घाटनों की बाढ़ आ गई। पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जहां शिलान्यास में लगे रहे, वहीं चंडीगढ़ में सांसद किरण खेर, मेयर कुलदीप और पार्षद सौरभ जोशी, रीतू गोयल भी उद्घटान करने से पीछे नहीं रहे। पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को बड़ी सौगात देते हुए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में दोपहर को 6.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कॉरिडोर का शिलान्यास किया। गुप्ता में मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन कर गलियारा के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस कॉरिडोर का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा और यह कार्य लगभग छह महीने मे पूरा हो जाएगा। महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। यह अतिरिक्त गलियारा 108 मीटर लंबा और 20 फीट चौड़ा होगा। कॉरिडोर की शुरूआत में एक नया भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा।
छोटे - बड़े पार्कों में लगेंगे पौधे
लोकसभा आम चुनाव के लिए ‘आचार संहिता’ लागू होने से ठीक पहले वार्ड नंबर 12 के पार्षद सौरभ जोशी ने शनिवार को सेक्टर-15, 16 और 24 में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की। विकास कार्यों में वार्ड के विभिन्न बड़े और छोटे पार्कों में नए पौधे लगाना, सेक्टर 15 और 16 के 5 पार्कों का सौंदर्यकरर्ण, रेलिंग, ट्रैक, बेंच की मरम्मत और बागवानी से संबंधित अन्य सभी कार्य शामिल होगा। साथ ही सेक्टर-17 में स्ट्रीट लाइटों का विस्तार किया जाएगा। वहीं शनिवार को पंचकूला सेक्टर 7 के पार्क नंबर 715 सामने जिम का शुभारंभ वार्ड पार्षद रितु गोयल और पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने किया। वहीं पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष और मेयर द्वारा पंचकूला शहर में दनादन किए जा रहे विभिन्न कार्यों के शिलान्यासों पर तंज कसते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि केवल जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए ही ये शिलान्यास किए जा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद कहा कि जून का महीना शहर और देश के लिए बदलाव का महीना साबित होगा।
बुड़ैल में एलईडी लाइट्स लगाने का काम शुरू
चंडीगढ़ में सुरक्षा और दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को सांसद किरण खेर ने फिरनी रोड, बुड़ैल पर एलईडी लाइटें लगाने का काम शुरू किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा, एरिया काउंसलर कंवरजीत सिंह और स्थानीय निवासी मौजूद थे। बुड़ैल में फिरनी रोड के पूरे हिस्से को अब एनर्जी एफिशिएंट एलईडी लाइटों से सजाया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों के लिए अच्छी रोशनी सुनिश्चित होगी। यह प्रोजेक्ट लगभग 57 लाख में पूरा होगा।
सेक्टर 37 में बरसाती पानी की निकासी का प्रोजेक्ट
चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से मेयर कुलदीप कुमार ने शनिवार को ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज नेटवर्क परियोजना पर काम शुरू किया है। इस मौके पर पार्षद योगेश ढींगरा व अन्य पार्षद उपस्थित थे। मेयर ने कहा कि इस परियोजना के लिए 46.97 लाख रुपये की लागत आएगी, जो चार महीने के भीतर पूरा हो जाएगा।