शेयर में कमाई का चस्का
विवेक रस्तोगी
अक्सर खबरें आती हैं कि फलां ने 1 करोड़ या 90 लाख रुपये शेयर बाजार में गंवा दिये। मुझे तो आज तक समझ नहीं आया कि ऐसे कैसे गंवा सकते हैं। ऐसा ये लोग करते क्या हैं, यही समझ नहीं आया। कल ही किसी से बात हो रही थी, तो वे बोले कि शेयर बाजार भयंकर रिस्की है, हमने कहा जहां रिस्क होगा, वहीं रिवार्ड भी होगा। पता नहीं क्यों दुनिया को शेयर बाजार से रातभर में अमीर बनना है। भाई अनुशासन से शेयर बाजार के पैसे भरे समुंदर से समय-समय पर एक लोटा निकालते जाओ। अगर बाल्टी भरकर निकालने जाओगे तो समुंदर आपकी बाल्टी ही साथ ले जायेगा। बाल्टी, लोटे को पैसे का पर्यायवाची समझें।
मैं जब से शेयर बाजार में आया हूं, तबसे केवल एफडी के ब्याज से डबल कमाने की सोची, जब एफडी पर 9 प्रतिशत ब्याज मिलता था, तब भी शेयर बाजार से 18 प्रतिशत साल कमाने की सोचते थे। यह अलग बात है कि शेयर बाजार ने कुछ सालों में 50 प्रतिशत से ज्यादा रिवार्ड भी दिया। आज भी शेयर बाजार से लाभ हमें 18 प्रतिशत ही कमाना है, पर तब भी यह 24 प्रतिशत से नीचे जा ही नहीं पाता। हम कोई कठिन चीज नहीं करते, बस फोकस रहता है। जैसे ही प्रॉफिट मिले वह हाथ से जाना नहीं चाहिये। बिजली की तेजी से मौका ले लेना है। जहां आपको फायदा मिला, अपने टारगेट के हिसाब से उसे लीजिए और नया कीजिए।
हमने एक शेयर पर कमाई की 54 रुपये की जो लगभग 6 प्रतिशत होता है। पर ऐसे मौके रोज नहीं आते। आते भी हैं तो पकड़ नहीं पाते। मेरे कई दोस्त कहते हैं कि यार तुम हमको भी ऐसे टिप बता दिया करो। पर मैं उनको समझाते थक गया कि भाव सेकंड का गेम है, आप जब तक खुद नहीं सीखोगे तब तक शेयर बाजार से कमा ही नहीं सकते। अपना स्किल बढ़ाओ। लालच और एक साथ सबकुछ कमाने की मंशा पर नियंत्रण रखो। साल का 18 प्रतिशत कमाना भी बहुत आसान है, वह भी निफ्टी 50 के शेयर से, आपको 200 डीएमए को पकड़ना है। जैसे ही 200 डीएम के नीचे लगातार 7 लाल कैंडल मिल जायें, वह शेयर खरीद लो, और अपना प्रॉफिट बुकिंग का टारगेट 3 प्रतिशत या 200 डीएम रख लें। बस अपने नियमों को न भूलें।
सबकी अपनी अपनी स्ट्रेटेजी होती है। बाजार से पैसा बनाना बहुत आसान है, बस अनुशासन में रहें। नियमों का पालन करें, दिमाग को स्थिर रखें, इसके लिये सुबह रोज 1 घंटा ध्यान करें। 18 प्रतिशत साल का कमाने के लिये आपको केवल 1.5 प्रतिशत महीना कमाना है। यह बहुत आसान है।
साभार : माई कल्पतरू डॉट कॉम