‘नशे से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है प्रभावित’
कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यार्थी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील संधू ने की। संधू ने विद्यार्थियों को बताया कि जिला पुलिस कैथल के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है तथा निशुल्क नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति निशुल्क दवा ले सकते हैं, निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं तथा एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। जिला योजना अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि आज का युवा भारत का भविष्य है, इसलिए उन्हें नशे जैसे विनाशकारी रास्तों से दूर रहना चाहिए। नशे की लत से व्यक्ति का शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी प्रभावित होता है तथा इससे न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार व समाज को भी नुकसान पहुंचता है। उनको बताएं कि अगर कोई हमें भेजता है तो आप डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं और अगर कोई आपको ठगता है तो आप 1930 पर कॉल करके उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इस अवसर पर यतेंद्र, अनूप धीमान, कमलेश, मीना शर्मा, रणदीप, ओम प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।