मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

08:07 AM Jan 12, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को आदर्श महिला महाविद्यालय में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी, 11 जनवरी (हप्र)
आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा मुनेश और सोनिका ने हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया। इस चैंपियनशिप में कुमारी मुनेश ने शॉटपुट थ्रो और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि कुमारी सोनिका ने 100 मीटर हर्डल दौड़ में द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, 400 मीटर रिले रेस में द्वितीय स्थान और हेप्टाथलान में द्वितीय स्थान हासिल किया।
चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसका आयोजन करनाल स्टेडियम में 7 से 9 जनवरी तक किया गया था। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं इस प्रकार की प्रतियोगिता में पहले भी परचम लहराती रही हैं।
उन्होंने कहा केवल शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ही हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते अपितु खेलों के माध्यम से भी हम कैरियर में उन्नति के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू, विभागाध्यक्ष नेहा, डॉ. मोनिका सैनी और कोच को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement