मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट से बढ़ी अडाणी की परेशानी

05:00 AM Jun 03, 2025 IST

नयी दिल्ली/वाशिंगटन (एजेंसियां) :
भारत के अडाणी समूह ने सोमवार को प्रतिबंधों से बचने या ईरान के लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस से जुड़े व्यापार में किसी भी तरह की जानबूझकर संलिप्तता से इनकार किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा दी गयी रिपोर्ट के बाद कि अमेरिकी अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अडाणी संस्थाओं ने अपने मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से भारत में ईरानी एलपीजी का आयात किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ टैंकर जो नियमित रूप से मुंद्रा और पर्शियन गल्फ के बीच आवाजाही कर रहे थे, उन्होंने ऐसी गतिविधियां दिखाई हैं जो आमतौर पर उन जहाजों द्वारा की जाती हैं जो प्रतिबंधों से बचने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

Advertisement