मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Adani Salary अदाणी का वेतन CEO से भी कम, फिर भी बने देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स

11:33 AM Jun 08, 2025 IST

नयी दिल्ली, 8 जून (एजेंसी)

Advertisement

Adani Salary देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 10.41 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक लिया — लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह वेतन उनके खुद के समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) से भी कम है, और प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट दिग्गजों से तो कहीं पीछे।

अदाणी समूह की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अदाणी (उम्र 62) ने अपनी नौ सूचीबद्ध कंपनियों में से केवल दो कंपनियों से वेतन लिया — अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ)।

Advertisement

कहां से कितना वेतन मिलता है

AEL से अदाणी को : 2.26 करोड़ रुपये वेतन

28 लाख रुपये भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलीं।

APSEZ से उन्हें: 1.8 करोड़ रुपये वेतन

6.07 करोड़ रुपये कमीशन मिला।

इस तरह कुल पारिश्रमिक  10.41 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष (2023-24) के 9.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% अधिक है।

खुद के CEO और CFO भी वेतन में आगे

अदाणी समूह की कई कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव्स ने उनसे कहीं अधिक वेतन लिया:

विनय प्रकाश (CEO, AEL):  69.34 करोड़ रुपये

4 करोड़ रुपये वेतन

65.34 करोड़ रुपये प्रोत्साहन व अन्य लाभ

विनीत एस. जैन (MD, अदाणी ग्रीन एनर्जी) : 11.23 करोड़ रुपये

जुगेशिंदर सिंह (CFO, अदाणी समूह):  10.4 करोड़ रुपये

टॉप कॉरपोरेट लीडर्स के वेतन से काफी कम

गौतम अदाणी का वेतन भारत के अन्य कॉर्पोरेट प्रमुखों की तुलना में काफी पीछे है:

गौर करने वाली बात यह भी है कि देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कोरोना महामारी के बाद से कोई वेतन नहीं ले रहे हैं।

फिर भी सफलता के शीर्ष पर

गौतम अदाणी का तुलनात्मक रूप से कम वेतन यह दर्शाता है कि वेतन ही सफलता का पैमाना नहीं होता। अदाणी की संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी कंपनियों में हिस्सेदारी और मार्केट वैल्यू से आता है। 2024 में वे भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति रहे।

Advertisement
Tags :
Adani GroupExecutive CompensationGautam Adani SalaryIndia Rich Listअदाणी वेतन