For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अडाणी समूह बिहार में करेगा 8700 करोड़ का और निवेश

06:54 AM Dec 15, 2023 IST
अडाणी समूह बिहार में करेगा 8700 करोड़ का और निवेश
पटना में बृहस्पतिवार को अडाणी समूह के निदेशक प्रणव अडाणी को सम्मानित करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। - एएनआई
Advertisement

पटना, 14 दिसंबर (एजेंसी)
अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को बिहार में सीमेंट विनिर्माण, लॉजिस्टिक और कृषि-उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की। पटना में बृहस्पतिवार को संपन्न 2 दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा कि हमारा समूह बिहार में 850 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पहले से काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘समूह ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है। इससे राज्य में लगभग 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि बिहार अब देश में एक आकर्षक निवेश स्थल है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। अपनी कंपनी के भविष्य के निवेश की योजना के बारे में प्रणव ने कहा, ‘गोदाम या भंडारण क्षेत्र में उनकी कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके तहत जिन जिलों को लिया जाएगा, उनमें पूर्णिया, बेगुसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया शामिल हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×